
(photo credit: youtube/Akshara Singh)
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का ‘ईधर आने का नहीं’ (Idhar Aane Ka Nahi) गाना तीन महीनें पहले रिलीज हुआ था और केवल तीन महीने के अंदर ही इस गानें को 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 30, 2020, 6:08 AM IST
अक्षरा सिंह का ‘ईधर आने का नहीं’ गाना तीन महीनें पहले रिलीज हुआ था और केवल तीन महीने के अंदर ही इस गानें को 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री की एक ऐसी हिट एक्ट्रेस हैं जिनकी मूवी ही नहीं बल्की म्यूजिक एल्बम भी हिट साबित होते हैं. अक्षरा जिस किसी भी फिल्म या गाने में काम करती है उसका पहले से ही हिट होना तय माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः मलाइका अरोड़ा ने जब बिकिनी में दिए पोज, अपनी इन Photos से इंटरनेट का पारा बढ़ा चुकी हैं एक्ट्रेस
गाने में अक्षरा जीप और बुलेट चलाती नजर आ रही है. उनके नए अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया. इस गाने को अक्षरा के यूट्यूब चैनल अक्षरा सिंह पर रिलीज किया गया है. इस गाने को लिखा आशीष वर्मा ने है जबकि इसे संगीत भी आशीष वर्मा ने ही दिया है. इसे गाया खुद अक्षरा सिंह ने है. इसे लाखों लोगों ने लाइक किया है.
यह पहला मौका नहीं है जब अक्षरा के किसी गाने को फैंस ने इतना रिस्पांस दिया है. हाल ही में अक्षरा ने जिस पगले को दिल से चाहा, चुम्मा के जहर, आरा जिला के भतार, कोरा में आजा छोरा सहित कई सुपरहिट गानों से धमाल मचाया है.