
अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत (Photo [email protected] @anushkasharma/@kanganaranaut/Instagram)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) द्वारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर किए गए कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं उन्होंने अनुष्का की चुप्पी पर नाराजगी भी जाहिर की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 26, 2020, 10:59 PM IST
कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा- ‘अनुष्का शर्मा तब चुप रहीं, जब मुझे धमकाया गया और हरामखोर कहा गया लेकिन आज वही Misogyny उन्हें काटने आई है, मैं इस बात का विरोध करती हूं कि उनका नाम सुनील गावस्कर द्वारा क्रिकेट में घसीटा गया लेकिन सिलेक्टिव फैमिनिज्म भी उतनी ही खराब है’.
#Anushka remained quiet when I was threatened and called Haramkhor but today the same misogyny coming to bite her, I condemn the fact that she was dragged in to cricket by #SunilGavaskar but selective feminism is equally uncool.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 25, 2020
कंगना अपने साथ हुए विवाद के दौरान बॉलीवुड सितारों की चुप्पी से नाराज हैं. लेकिन अनुष्का शर्मा से जुड़े विवाद को लेकर उन्होंने ना सिर्फ ट्वीट किया बल्कि अनुष्का के समर्थन में खड़ी नजर आईं. वहीं उनके इस पोस्ट पर ताबड़तोड प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई कंगना की बात से सहमत तो किसी ने इस पर उनसे असहमति जताई है.
Only a sex starved pervert will find sexual context to #SunilGavaskar’s statement which he made on national television for a woman, he should’ve not mentioned her, but Anushka is playing a cricketer in her next and there are several videos of her practising with her husband.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 25, 2020
हालांकि उन्होंने सुनील गावस्कर द्वारा कही गई बात का सही मतलब बताते हुए भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘सिर्फ एक सेक्स का भूखा विकृत इंसाव ही सुनील गावस्कर के स्टेटमेंट में सेक्सुअल प्रसंग देख पाएगा, जो उन्होंने एक औरत के बारे में नेशनल टीवी पर कहा, उन्हें अनुष्का का नाम नहीं लेना चाहिए था लेकिन अपनी अगली फिल्म में अनुष्का क्रिकेटर बनी हैं और उनके पति के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस के कुछ वीडियोज भी हैं’. बता दें कि क्रिकेट कमेंट्री के दौरान गावस्कर विराट कोहली की खराब फॉर्म पर कमेंट करते हुए कहा था, ‘इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है.’ जिस पर बवाल मचा गया है. इस पर अनुष्का शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी थी.