उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- मैं इस बात को लेकर हमेशा चिंता में रही हूं कि मैं कैसी दिख रही हूं. मेरे हिप्स ज्यादा वाइड है, मेरी थाइज अस्थिर नहीं हैं. मेरी कमर उतनी पलती नहीं है, मेरा टमी फ्लैट नहीं है, मेरी बाहें ज्यादा झूलती हैं, मेरी नाक सीधी नहीं है, मेरे होंठ फुल नहीं हैं… मैं चिंता में रहती थी कि मैं उतनी लंबी नहीं हूं, प्रिटी नहीं हूं, फनी नहीं हूं, स्मार्ट नहीं हूं, परफेक्ट नहीं हूं.(Photo [email protected] DCruz/Instagram)