
कोलकाता (Kolkata) में स्थित अमिताभ बच्चन के मंदिर (Amitabh Bachchan Temple) में भी उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.
इस बीच कोलकाता (Kolkata) में स्थित अमिताभ बच्चन के मंदिर (Amitabh Bachchan Temple) में भी उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. जहां पहले हवन किया गया, फिर अमिताभ बच्चन चालीसा का पाठ हुआ और फिर आरती. वह भी कोरोना प्रोटोकॉल्स (Coronavirus) को फॉलो करते हुए.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 12, 2020, 10:50 AM IST
हर बार मंदिर में बहुत ही धूमधाम से बिग बी का जन्मदिन मनाया जाता था. हवन, पूजन के बाद बिग बी का केक काटा जाता था. लेकिन, कोरोना वायरस के चलते कुछ अलग तरीके से अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया गया. यहां पहले अमिताभ बच्चन चालीसा का पाठ किया गया, फिर आरती की गई. इसके बाद कोरोना काल में तमाम परेशानियों से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए बिग बी के फैंस ने एक हजार मास्क, सेनेटाइजर और राशन बांटा.
कोलकाता में अमिताभ बच्चन के फैन उन्हें गुरू कहकर बुलाते हैं. यहां 2001 में अमिताभ बच्चन का मंदिर बनाया गया था. जिसके बाद से हर साल यहां धूमधाम से बिग बी का जन्मदिन मनाया जाता है. बड़े स्तर पर पूजन का आयोजन होता है. जहां हवन, यज्ञ और आरती के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाता था. लेकिन, कोरोना वायरस के चलते ऐसा कुछ नहीं हो सका. इस बार सिर्फ मंदिर के मुख्य सदस्यों को ही इस पूजा में शामिल होने का मौका मिला. जिन्होंने बिग बी से पूजा की और बाद में जरूरतमंदों में सेनेटाइजर, मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए.