
एसपी बालासुब्रमण्य
एसपी बालासुब्रमण्य (SP Balasubrahmanyam) के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित फार्महाउस पर ले जाया जाएगा. वहीं शनिवार को उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंचेंगे. जिसके बाद अंतिम संस्कार होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 8:58 PM IST
जानकारी के मुताबिक संगीतकार एसपी बालासुब्रमण्य का पार्थिव शरीर आज रात 9 बजे चेन्नई के बाहर रेड हिल्स पर स्थित फार्महाउस पर ले जाया जाएगा. इसके बाद 10:30 बजे के बाज उनका अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनका अंतिम दर्शन भी रखा जाएगा. बता दें कि उनका इलाज चेन्नई के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उनका शुक्रवार को निधन हो गया था.
एसपी बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी कर बताया था कि अब ठीक हैं लेकिन दो हफ्तों बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें ECMO सपोर्ट और वेंटिलेटर पर रखा गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन के बाद बॉलीवुड और टॉलीवु़ड सेलेब्स गमगीन हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए अब प्रार्थना कर रहे हैं. बालासुब्रमण्यम के परिवार में पत्नी सावित्री और दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम पल्लवी और बेटे का एसपी चरण है.
बात करें उनके फिल्मी करियर की तो वो सलमान खान से लेकर रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स की आवाज रहे हैं. उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाए हैं. एसपी बालासुब्रमण्यम गिनीज बुक में लगभग 40,000 गीत गाने का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं. 1966 में इनको फिल्मों में गाने के लिए पहला ब्रेक मिला.