
फोटो साभार- @adityanarayanofficial/Instagram
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने बताया कि इनसाइडर होने के बाद भी वह लगातार कैसे अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 26, 2020, 11:15 AM IST
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को लोग एक होस्ट के रूप में आज जानते हैं, लेकिन उनका सपना एक प्ले बैक सिंगर बनाने का है. हाल ही में उन्होंने उदित नारायण संग अपना गाना Tere Bagair रिलीज किया है. उसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इनसाइडर होने के बाद भी वह लगातार कैसे अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
आदित्य ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए, लेकिन इसके बाद भी उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ रही है. संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में हिट गाना गाने के बाद उन्हें 6 साल तक कोई काम नहीं मिला था. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि राम लीला के बाद मैं कई म्यूजिक डायरेक्टर्स से मिला था. प्रीतम, विशाल शेखर, शंकर एहसान लॉय से मुलाकात के बावजूद मुझे कोई काम नहीं मिला. आदित्य ने कहा कि मुझे 25 साल बाद काम मिलना शुरू हुआ है. पिछले साल, एआर रहमान ने मुझे 20 साल बाद रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था. इस साल मैंने विशाल-शेखर के लिए गाने गाए हैं, जबकि मैं इन सभी लोगों को तब से जानता हूं जब में 18 साल का था. उन्होंने कहा कि मुझे तब भी काम नहीं मिला जब में टीवी शो सा रे गा मा पा को होस्ट करता था और वे शो को जज करते थे.