
अभिनेता आदिल हुसैन.
आदिल हुसैन (Adil Husain) बताते हैं कि हर तीसरे दिन मुझे डेट के लिए पूछा जाता था. इससे मुझमें कॉन्फिडेंस बढ़ा. क्योंकि मैं अपने लुक को लेकर काफी इन्सिक्योर महसूस करता था.
आदिल ने बताया कि उनके होम टाउन असम में लोग उन्हें काले रंग की वजह से एक्टिंग में करियर बनाने से रोकते थे. जब मैं अपने दोस्तों से कहता था कि एक्टिंग में करियर बनाने की सोचता हूं तो वह मुझसे कहते थे, ‘अरे तू तो काला है. एक्टिंग कैसे करेगा, कोई तुझे फिल्म नहीं देगा.’
हर तीसरे दिन मिलता था डेट का ऑफर
आदिल ने कहा, ‘साल 1986 में असम में मेरी एक गर्लफ्रेंड थी. उसने मुझे कहा था कि मैं ‘TDH’ हूं. इस पर मैंने उससे पूछा कि ये क्या है? तो उसने कहा ‘टॉल, डार्क एंड हैंडसम’ मैंने ये पहली बार सुना था और इसे एक कॉम्प्लिमेंट की तरह लिया.’कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के साथ काम कर चुके आदिल ने कहा, TDH कॉन्सेप्ट कॉपी तब हुआ जब मैं काम के लिए ‘न्यूयॉर्क’ गया. हर तीसरे दिन मुझे डेट के लिए पूछा जाता था. इससे मुझमें कॉन्फिडेंस बढ़ा. क्योंकि मैं अपने लुक को लेकर काफी इन्सिक्योर महसूस करता था.