
इरफान खान के साथ सुतापा सिकदर (फोटो क्रेडिट- facebook.com/sutapa.sikdar)
इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन को पांच महीने से ज्यादा का वक्त ज्यादा का वक्त बीत गया है. इस बीच उनकी पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) सोशल मीडिया पर एक्टर को याद करती रहती हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 28, 2020, 9:45 PM IST
इस बीच फेसबुक पर सुतापा सिकदर से मोनिका मुखर्जी नाम की यूजर ने पूछा, ”हाल ही में इरफान भाई की कब्र का एक फोटो देखा, जिसे देखकर मेरा दिल टूट गया, क्योंकि अभी तक महज कुछ महीने ही हुए हैं और उनकी कब्र कूड़ेदान की तरह दिखने लगी है. मैंने सोचा, आपने रात की रानी का पौधा लगाया होगा क्योंकि उन्हें यह पेड़ पसंद था. क्या हुआ? अगर यह फोटो सही है, तो यह शर्म की बात है. अगर आपके पास कोई हालिया फोटो है तो कृपया उसे पोस्ट करें.”
मोनिका मुखर्जी को जवाब देते हुए सुतापा सिकदर ने लिखा, ”औरतों को कब्रिस्तान में जाने की अनुमति नहीं होती है. इसलिए मैंने रात की रानी इगतपुरी में लगाया था, जहां उनकी मेमोरी स्टोन भी लगाई है. उनकी कुछ और पसंदीदा चीजें दफ्नाई हैं. वो जगह मेरी अपनी है, जहां मैं घंटों बिना किसी की टोका-टाकी के बैठ सकती हूं. उनकी रूह वहीं हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कब्र को ऐसे ही छोड़ दिया जाए… लेकिन जहां तक मौजूदा परिस्थिति की बात है तो बारिश में जंगली घास उग आती है। जिस फोटो की आप बात कर रही हैं, उसमें मुझे यह जंगली घास खूबसूरत लगी. बारिश होती है, तो पौधे आते हैं और अगले मौसम में सूख जाते हैं, जिसके बाद उसे साफ किया जा सकता है. हर चीज का ठीक उसी तरह होना जरूरी है क्या, जैसा परिभाषित किया गया है? क्या पता, पौधों को बढ़ना एक उद्येश्य के तहत हो.”
इरफान खान ने 29 अप्रैल को ली थी आखिरी सांस
बता दें कि साल 2018 में इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे. बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे. इरफान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 29 अप्रैल को आखिरी सांस ली. इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया.