
गायक एस पी बालासुब्रमण्यम.
एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ी है. खबरें हैं कि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 24, 2020, 8:50 PM IST
एसपी बालासुब्रमण्यम की सेहत को लेकर अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसके मुताबिक ‘उनकी सेहत पिछले 24 घंटों में काफी खराब हुई है. वो लाइफ सपोर्ट पर क्रिटिकल हालत में हैं. MGM हेल्थकेयर में एक्सपर्ट की टीम उनकी हेल्थ कंडीशन को बारीकी से मॉनीटर कर रही है’.
SP Balasubrahmanyam’s condition in the last 24 hours has deteriorated further warranting maximal life support and he is extremely critical. He remains on ECMO and other life support measures. He was admitted to the hospital on August 5: MGM Healthcare(file pic) pic.twitter.com/0RcEP6YRDJ
— ANI (@ANI) September 24, 2020
बता दें कि इससे पहले 19 सितंबर को एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे चरन ने एक वीडियो मैसेज शेयर करके बताया था कि उनके पिता की हालक स्थिर है और उनके सारे पैरामीटर नॉर्मल हैं और उन्हें कोई इनफेक्शन भी नहीं है. चरन ने कहा था कि अभी भी उनकी लंग्स, सांस लेने और स्ट्रेंथ में कुछ सुधार आना बाकी है. वो फिजियो कर रहे हैं और अब बैठ पा रहे हैं. डॉक्टर उन्हें 15 से मिनट के लिए बैठने में मदद कर रहे हैं’. एसपी बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी कर बताया था कि अब ठीक हैं लेकिन दो हफ्तों बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें ECMO सपोर्ट और वैंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं उनके ठीक होने के लिए फैंस दुआएं करते दिखाई दे रहे हैं.