
मशहूर प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है.
गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) की देखरेख अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 12:58 PM IST
गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) की देखरेख अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम कर रही हैं, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा. बाला सुब्रमण्यम की गंभीर हालत जानने के बाद साउथ सुपरस्टार रहे कमल हासन उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. बालासुब्रमण्यम का हाल लेने के बाद कमल हासन ने एक बयान में कहा कि लाइफ सपोर्ट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, नहीं कह सकता है वह ठीक हो रहे हैं. उनकी हालत गंभीर है. हर कोई ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना कर रहा है.
बालासुब्रमण्यम की तबीयत को लेकर चिंता बनी हुई है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी सलामती के लिए लगातार दुआएं मांग रहे हैं.
My prayers are with you SPB sir!Get well soon sir. #GetWellSoonSPBSIR #GetwellsoonSPB
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) September 25, 2020
We are not done with you and you with us. Fight this harder for all of our sake. Come on God, now is the time for you to show up pleaseee #SPBalasubraniam
— Lakshmi Manchu (@LakshmiManchu) September 25, 2020
SPB sir please come back strong #SPBalasubraniam #SPbalasubramanyam
— MM*❤️ (@HeroManoj1) September 24, 2020
This was at March before the lockdown with my dear mamaaa #SPBalasubrahmanyam gaaru ❤️Saw this video nowCouldn’t stop my tears rollingMama mamma pls pls #GetwellsoonLet’s pray hard guySI need all of U tonite for the prayers
Love u mama #GetWellSoonSPBSIR pic.twitter.com/G7Z0D9vGfQ— thaman S (@MusicThaman) September 24, 2020
Lets all pray hard for #SPB sir !❤️❤️❤️❤️❤️
Iam confidant HE wil become Fine..Balu sir we need U..U gave so much JOY to the WORLD..Pls heal soon and come back sir❤️Lets put all our Prayers together for the LEGEND ❤️#GetwellsoonSPB pic.twitter.com/rs5l1Sidsz— DEVI SRI PRASAD (@ThisIsDSP) September 24, 2020
एसपी बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी कर बताया था कि अब ठीक हैं लेकिन दो हफ्तों बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें ECMO सपोर्ट और वैंटिलेटर पर रखा गया था.