
पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में शिवसेना और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रहा विवाद सुर्ख़ियों में है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस बयान की तुलना अपने मुंबई को पीओके (Pok) बताने वाले बयान से की है, जिसमें उन्होंने भारत की तुलना सीरिया से की थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 21, 2020, 3:01 PM IST
इसके बाद एक्ट्रेस ने संजय राउत, सोनिया गांधी समेत कई राजनेताओं को निशाने पर लिया और अब राहुल गांधी पर उन्होंने निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने राहुल गांधी के उस बयान की तुलना अपने मुंबई को पीओके बताने वाले बयान से की है, जिसमें उन्होंने भारत की तुलना सीरिया से की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैंने कहा कि मुझे मुंबई सुरक्षित नहीं लगती तो मुझे अपशब्द कहे गए, मेरा ऑफिस तोड़ दिया गया.’
ये भी पढ़ेंः #MeToo के आरोपों में घिरे अनुराग कश्यप, पायल घोष ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कंगना बोलीं- ‘गिरफ्तार करो’कंगना आगे कहती हैं- ‘मुझे कहा गया कि मेरा मुंह तोड़ देंगे. मुझे गालियां दी गईं, अभद्र टिप्पणी की गई. मैंने यही कहा था कि मुझे मुंबई पीओके जैसी लग रही है. इसका फायदा उठाया गया, मुझे लिंच करने की कोशिश की गई. मैंने पीओके कहा था, लेकिन मुझे लगता है मुझे सीरिया कहना चाहिए था. क्योंकि जब राहुल गांधी ने भारत की तुलना सीरिया से की थी तो ना ही उन्हें लिंच किया और ना ही उनका घर तोड़ा गया. आखिर इन लोगों के साथ समस्या क्या है?’
ये भी पढ़ेंः जानें पायल घोष के बारे में, जिन्होंने अनुराग कश्यप पर लगाया है यौन उत्पीड़न का आरोप
गौरतलब है कि बीते 9 सितंबर को कगना रनौत का मुंबई स्थित ऑफिस बीएमसी ने ध्वस्त कर दिया था. मुंबई आने से पहले एक्ट्रेस ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें केंद्र की ओर से Y केटेगरी की सुरक्षा दी गई. इस पर कई लोगों ने आपत्ति जाहिर की और केंद्र के फैसले पर सवाल उठाए.