
कंगना रनौत.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोमवार को फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) की शूटिंग शुरू कर दी. उन्होंने सेट पर वापसी करने की खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. पोस्ट में शेयर इमेज में वे इस फिल्म के निर्देशक एएल विजय (A L Vijay) से बात करते हुए दिख रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 6, 2020, 12:36 AM IST
कंगना रनौत ने सोमवार को फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) की शूटिंग शुरू की. उन्होंने सेट पर वापसी करने की खुशी जाहिर की है. रनौत ने ‘थलाइवी’ के सेट से कुछ इमेज के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इमेज में वे इस फिल्म के डायरेक्टर एएल विजय (A L Vijay) से बात करते हुए दिख रही हैं.
इस इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा है- ‘गुड मॉर्निग दोस्तों, ये मेरे प्रतिभाशाली और सबसे स्नेही डायरेक्टर एएल विजय के साथ कल सुबह की चर्चा दौरान खींची गईं कुछ फोटो हैं. इस दुनिया में बहुत से अमेजिंग प्लेसेस हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे अधिक खुशी और सुकून देने वाला स्थान फिल्म सेट है. #थलाइवी.’
आपको बता दें कि फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के लाइफ पर बेस्ड है. यह हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी. इसके पोस्टर जारी किए जा चुके हैं. पोस्टर में कंगना रनौत दमदार लुक में दिख रही हैं. इस फिल्म की कहानी जयललिता के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के सफ़र के बारे में है.
कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड माफिया और फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर बहुत मुखर रही हैं. इन्ही विषयों में उनकी बेबाकी के कारण उनकी शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत और फिर बीएमसी से जमकर जुबानी जंग हुई. बीएमसी ने बाद में उनके ऑफिस के कुछ हिस्सों को अवैध बताकर उसे ध्वस्त कर दिया था.