
कंगना रनौत- फोटो साभार- @kanganaranaut/Instagram
किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers Protests) को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट (Tweet) किया था. इस ट्वीट को लेकर कंगना रनौत पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसके साथ ही कर्नाटक के एक कोर्ट (Karnataka Court) ने उन पर आफआईआर (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया है.
इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्नाटक में तुमकुर के एक कोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. इसे लेकर एएनआई ने जानकारी देते हुए बताया- ‘कर्नाटक के एक कोर्ट ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जिसकी वजह उनका एक ट्वीट है, जो कि अब डिलीट किया जा चुका है. इस ट्वीट में कृषि बिल को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी की गई थी’. इस ट्वीट के कारण कंगना पर किसानों के अपमान का आरोप लग रहा है.
A Karnataka court orders registration of FIR against actor Kangana Ranaut for her now-deleted tweet on farmers’ protests over recently passed farm laws. (file photo) pic.twitter.com/Vd7GdZgHnC
— ANI (@ANI) October 9, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट ने क्यथसांद्रा पुलिस स्टेशन को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर खुद कंगना रनौत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.