
(photo credit: twitter/@KapilsahrmaK9)
कपिल शर्मा ने डॉटर्स डे (Daughter’s Day 2020) के मौके पर अपनी बेटी अनायरा (Kapil Shrarma Daughter Anayra) की फोटोज शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने अपनी प्रिंसेस के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 28, 2020, 6:39 AM IST
फोटो शेयर करते हुए कपिल शर्मा लिखते हैं- ‘थैंक्यू हमारी जिंदगी को और भी खूबसूरत बनाने के लिए मेरी लाडो.’ कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की 2 फोटोज शेयर की हैं जिसमें से एक में अनायरा, कपिल की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और दूसरी फोटो में अनायरा अलग बैठी हुई नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
अनायरा और कपिल शर्मा की इन फोटोज पर उनके फैंस के साथ ही कई सेलिब्रिटी भी कमेंट्स के जरिए प्यार बरसा रहे हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), गुरु रंधावा (Guru Randhava), सलीम मर्चेंट, हिना खान, अर्जुन बिजलानी और बी प्राक सहित अन्य कई स्टार्स ने कपिल शर्मा की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की है. जहां किसी ने इस फोटो को क्यूट और खूबसूरत बताया तो किसी ने अनायरा की क्यूटनेस पर कमेंट किया.