जावेद अख्तर ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘अगर करण जौहर अपनी पार्टी में कुछ किसानों को भी बुला लेत तो टीवी चैनल्स के लिए जिंदगी आसान हो जाती. उन्हें किसानों के प्रदर्शन और करण जौहर की पार्टी में से किसी एक को चुनना नहीं पड़ता! मीडिया कवरेज को देखकर लगता है जैसे कि करण की पार्टी हमारे चैनल्स की दूसरी सबसे फेवरेट ‘पार्टी’ है.’ लेकिन, अपने इस ट्वीट के बाद एक बार फिर जावेद अख्तर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
#UDTABollywood – Fiction Vs RealityWatch how the high and mighty of Bollywood proudly flaunt their drugged state!!I raise my voice against #DrugAbuse by these stars. RT if you too feel disgusted @shahidkapoor @deepikapadukone @arjunk26 @Varun_dvn @karanjohar @vickykaushal09 pic.twitter.com/aBiRxwgQx9
— #Istandwithfarmers Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
If Karan johar had invited some farmers too for his party life would have been easier for our TV channels.They would not have had to choose between farmers protest and Karan’s party!. it seems that Karan’s do is the second most favourite PARTY of our channels
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 25, 2020
जावेद अख्तर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘करण जौहर की ड्रग्स वाली पार्टी में एक जोया अख्तर भी तो हैं.’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘लगता है करण की पार्टी में जोया ने भी पुड़िया ली है. इसलिए इनको तकलीफ हो रही है.’ वहीं एक ने लिखा- ‘सर जोया अख्तर का NCB अपॉइंटमेंट कब है? वह ड्रगी रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट कर रही है. सही है ना? यही प्रॉब्लम है आप लोगों की, जब अपने पर आती है तो सोशल सर्विस याद आ जाती है.’
Lagta hai Karan ki party mein Zoya ne bhi pudiya li hai iss liye inko takleef ho rahi hai bahot
— Sneha Bhatnagar (@Sneha71189) September 25, 2020
आपलोग ड्रग्स पीते रहे,देश में गंदगी फैलाते रहें,उसे दिखाया नहीं जाए?बॉलीवुड का काला सच किसे नहीं मालूम? दाऊद के बर्थडे में डांस करते हैं बॉलीवुड स्टार।फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता है, कास्टिंग काउच बॉलीवुड की हकीकत है।महिलाओं का आइटम मसाले के रूप में इस्तेमाल होता है
— pramila (@pramila2710) September 25, 2020
Hame Sab Pata Hai, Hame Sab Khabar hai pic.twitter.com/Gzeqs3z4E4
— Bharatnama (@Bharatnama6) September 25, 2020
Aaj Farmers ka sahara liya ja raha hai? Was Bollywood ever concerned about them earlier???BtwZA was seen in KJo 2019 party video,FA went at JNU.
— (@SushixMahi) September 25, 2020
दरअसल, करण जौहर की इस विवादित पार्टी में जावेद अख्तर की बेटी और बॉलीवुड डायरेक्टर जोया अख्तर भी मौजूद थीं. वायरल वीडियो में वरुण धवन के साथ जोया अख्तर को बैठे और कैमरे की ओर इशारा करते देखा जा सकता है. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि जावेद अख्तर, करण जौहर की इस पार्टी का इसलिए बचाव कर रहे हैं, क्योंकि इसमें उनकी बेटी जोया अख्तर भी मौजूद थीं.