
करण जौहर, हंसल मेहता (Photo Credit- @karanjohar/@hansalmehta)
करण जौहर (Karan Johar) के सपोर्ट में आकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने सच सामने लाने के लिए उनको शुक्रिया कहा. इसके साथ ही उन्होंने फेक न्यूज (Fake News) को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 26, 2020, 5:03 PM IST
हंसल मेहता ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा- ‘डियर करण जौहर, शुक्रिया सारी बातें साफ कर देने के लिए और हमारे आस-पास फैल रही बदनाम करे वाली फेक न्यूज पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए. दुर्भाग्य से इंडस्ट्री में कई लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. एकता की कमी और उत्पीड़न का डर हमारे अंदर बैठ गया है, जिससे हम मूर्ख दिखाई देते हैं’. यहां देखें हंसल मेहता द्वारा शेयर किया गया ये पोस्ट-
Dear @karanjoharThank you for setting the record straight and finally breaking your silence on all the slander and fake news around us. Not many from the industry will share this unfortunately. This lack of unity and fear of persecution has rendered us looking like cowards… https://t.co/tWUXsd4QBa
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 26, 2020
बता दें कि बीती रात करण जौहर मे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक आधिकारी स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि- ‘मीडिया में ये खबरें गलत चलाई जा रही हैं कि मेरे द्वारा 28 जुलाई 2019 में होस्ट की गई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. मैंने 2019 में भी ये साफ किया था कि इस तरह के सारे आरोप बिलकुल गलत हैं. इन दिनों दुर्भावनापूर्ण चलाए जा रहे कैंपेन को देखते हुए मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इस तरह के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे हैं. पार्टी में किसी ड्रग्स का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ था’. इसके अलावा करण जौहर ने क्षितिज प्रसाद को एनसीबी द्वारा बुलाए जाने पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘मैं उन सभी मीडिया और न्यूज चैनल्स को बता देना चाहता हूं कि जो क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा को मेरे सहयोगी या करीबी सहयोगी बता रहें हैं- कि मैं इन लोगों को निजी तौर पर नहीं जानता हूं और ना ही ये मेरे सहयोगी हैं.