इससे पहले करीना ने आमिर खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, और हर सफर को खत्म होना होता है. आज, मैंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली. कठिन समय…महामारी, मेरी प्रेग्नेंसी, घबराहट लेकिन सारे सुरक्षा इंतजामों के साथ जिस जोश से हमने शूटिंग की उसे कोई नहीं रोक सकता था. – Photo Credit- @kareenakapoorkhan/Instagram