ईशा का कहना है कि चाहे आप नेपोटिज्म कह लें या किसी को फेवर करना कह लें, मैं मानती हूं कि इससे हमारे जैसे आउटसाइडर्स का नुकसान है लेकिन ऐसे भी कई स्टार किड्स हैं जो आए लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए और ऐसे भी आउटसाइडर्स हैं जिन्होंने साबित कर दिया मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. जैसे माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा. (Photo Credit- @isha_konnects/Instagram)