
नीतीश ने बताया कि इस किताब के ऊपर ही लेखक और निर्देशक विकाश सक्सेना ने एक शार्ट फ़िल्म भी बना रहे हैं. जिसकी शूटिंग पूरी हो गयी है और जल्दी ही रिलीज़ भी होने वाली है.
नीतीश ने बताया कि इस किताब के ऊपर ही लेखक और निर्देशक विकाश सक्सेना ने एक शार्ट फ़िल्म भी बना रहे हैं. जिसकी शूटिंग पूरी हो गयी है और जल्दी ही रिलीज़ भी होने वाली है.
ऐसे में कई युवाओं ने लेखन का काम शुरू किया, जिनकी कहानियां सिने जगत को खूब पसंद आ रही हैं. इन्हीं में से एक किताब लव इन मॉडर्न टाइम्स भी है. लव इन मॉडर्न टाइम्स के लेखक नीतीश राज बताते हैं कि इस किताब कहानियां सिनेमा के लिए मुफीद हैं. आने वाले दिनों में इस किताब पर आधारित सिनेमा भी देखने को मिल सकता है.
नीतीश ने बताया कि इस किताब के ऊपर ही लेखक और निर्देशक विकाश सक्सेना ने एक शार्ट फ़िल्म भी बना रहे हैं. जिसकी शूटिंग पूरी हो गयी है और जल्दी ही रिलीज़ भी होने वाली है.
जानकारी के अनुसार किताब को चंडीगढ़ के पीआर पब्लिशिंग हाउस ने प्रकाशित की है. जबकि इस डिस्ट्रिब्यूशन लिटेरिया इनसाइट कर रही है. किताब के लेखक नीतीश राज बिहार के गया शहर के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि वह कोशिश करते हैं कि उनका लेखन समाज को एक सकारात्मक दिशा दिखाने में कारगर साबित हो.उनके अनुसार पुस्तक लव इन मॉडर्न टाइम्स कहानियों का संग्रह है साथ ही ज़मीनी स्तर पर समाज का असली चेहरा दिखती है. वह बताते हैं कि “एक कहानी एक जीवन के समान होती है. कहानियां लिखना न आसान है और न ही कठिन. ध्यान देने वाली बात यह है कि आप कहानी को अपने अंदर कितना महसूस कर पाते हैं और आस-पास हो रहें क्रियाकलापों से हम अपने जीवन को अपने लक्ष्य की ओर से कैसे ले जा सकते हैं”.