
अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ कुणाल खेमू . (Photo: https://www.instagram.com/khemster2/)
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने इस्टाग्राम पोस्ट के साथ कुछ भावनात्मक बातें भी लिखी हैं. कुणाल खेमू ने पोस्ट की गई फोटो के साथ लिखा है – ये इंक भावनात्मक रूप से और सचमुच मेरे दिल के सबसे करीब है. मेरी छोटी सी बच्ची हमेशा मेरा एक हिस्सा रहेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 3, 2020, 10:24 PM IST
इस तस्वीर को शेयर करते हुए खेमू ने कुछ भावनात्मक बातें भी लिखी हैं. कुणाल खेमू ने पोस्ट की गई फोटो के साथ लिखा है – ये इंक भावनात्मक रूप से और सचमुच मेरे दिल के सबसे करीब है. मेरी छोटी सी बच्ची हमेशा मेरा एक हिस्सा रहेगी.
कुणाल ने लिखा है कि, टैटू में मेरी बेटी का नाम इनाया (इनाया) जो कि बीच में है और उसका मिडिल नेम नौमी है जिसका अर्थ है देवी दुर्गा, जिसे लाल बिंदी से दर्शाया गया है और दोनों सिरों पर त्रिशूल बने हैं. धन्यवाद, इतने कम समय के नोटिस पर ये करने के लिए. मुझे ये पसंद है.
बता दें कि कुणाल खेमू की बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू (Inaya Naumi Khemu) है और इसी नाम को कुणाल ने अपने सीने पर टैटू के तौर गुदवाया है. कुणाल अपनी बेटी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट करते रहते हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. उस वीडियो में कुणाल अपनी बेटी को ‘ऊं’ का उच्चारण करते हुए दिखाई दिए थे.