
मलाइका अरोड़ा (फोटो-instagram.com/manekaharisinghani)
बॉलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 5, 2020, 10:18 PM IST
वायरल वीडियो में मलाइका येलो आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. इस शो से जुड़ी फैशन स्टाइलिस्ट मानेका सिंघानी ने मलाइका का वीडियो शेयर किया है.
हाल ही में पहुंचीं थी सैलून, देखें तस्वीरें
कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका अरोड़ा हाल ही में सैलून में जाते दिखीं और मशहूर पैपराजी विरल भयानी के कैमरे ने उन्हें कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि ये सैलून मलाइका अरोड़ा के घर के पास ही है. विरल ने अपने इंस्टाग्राम रेज पर मलाइका अरोड़ा का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सैलून एक्सपर्ट मलाइका के बालों को ठीक करते दिख रहे हैं. इसको देखकर ऐसा लग रहा है कि वह हेयर स्पा लेने गई होगीं. वहीं, सैलून के बाहर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने यह सवाल कर रहे हैं कि वो घर से बाहर क्यों चली गईं? यह पूछ रहे हैं कि कोरोना से ठीक होते ही क्या सैलून जाना जरूरी था?