
(photo credit: instagram/@norafatehi)
गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का मोस्ट अवेटेड गाना ‘नाच मेरी रानी (Naach Meri Rani Song Release)’ रिलीज हो गया है. फैंस में काफी दिनों से इस गाने को लेकर बज बना हुआ था. हर कोई एक बार फिर नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) के ठुमके और गुरु रंधावा का शानदार अंदाज देखने को बेकरार था.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 20, 2020, 2:30 PM IST
ऐसे में अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. टी सीरीज के बैनर तले बना यह गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. गुरु रंधावा का यह गाना एक लीरिक्स, डांसिंग स्टेप्स और म्यूजिक का पर्फेक्ट कॉम्बो है. जिसे सुनने के बाद कोई भी झूम उठेगा. गाने में नोरा पहले रोबोट के रूप में नजर आती हैं. जिसके चलते इस गाने में उनके डांसिंग में रोबोटिक्स का टच भी देखने को मिल रहा है.
गाने में जिस तरह से नोरा फतेही अपने डांस का जादू बिखेर रही हैं, हर कोई उनका कायल हुआ जा रहा है. नोरा के डांसिंग स्टेप्स देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. बता दें, गाने को गुरु रंधावा के अलावा निकिता गांधी ने आवाज दी है. बात करें म्यूजिक की तो गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. लोगों को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि खबर लिखे जाने तक गाने को 22 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि गाने को रिलीज हुए अभी 3 घंटे ही हुए हैं.