मुंबईः कन्नड़ फिल्मों के एक्टर चिरंजीवी सर्जा (Chiranjeevi Sarja) का 7 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. चिरंजीवी को शनिवार 6 जून को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. जब चिरंजीवी का निधन (Chiranjeevi Sarja Death) हुआ था, उस समय उनकी पत्नी मेघना राज (Meghna Raj) प्रेग्नेंट थीं. मेघना उस दौरान 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं, ऐसे में चिरंजीवी सर्जा के निधन का सदमा उनके लिए काफी बड़ा था. लेकिन, अपने बच्चे की खातिर उन्होंने हिम्मत से काम लिया. (photo credit: instagram/@megsraj)