
रूपा गांगुली.
रूपा गांगुली (Rupa Ganguly) ने आगे कहा कि, तापसी पन्नू ने पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ख़िलाफ़ उल्टा-सीधा बोला और अब इनके खिलाफ बोल रही है. हो सकता है कि वो सच्चाई नहीं जानती हो.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 22, 2020, 11:23 PM IST
गांगुली ने आगे कहा कि, तापसी ने पहले कंगना रनौत के ख़िलाफ़ उल्टा-सीधा बोला और अब इनके खिलाफ बोल रही है. हो सकता है कि वो सच्चाई नहीं जानती हो. सच्चाई तभी सामने आएगी जब पुलिस मामले की जांच करेगी. सुशांत सिंह राजपूत केस में देखा आपने, जो केस पुलिस के अंडर में थी उसको पुलिस ने सुसाइड बोला. जिया खान के भी केस में पुलिस ने ऐसा ही किया.
मैं बॉम्बे फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़ी रही हूं
रूपा गांगुली ने कहा कि, जब मेरा ये स्टेटमेन्ट दिखाएं तो मुझे मुझे बीजेपी सांसद मत बोलिए, केवल रूपा गांगुली बोलिए और मैं बॉम्बे फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़ी रही हूं. पार्टी का नाम नहीं आना चाहिए. किसी ने भी अगर इस तरह का आरोप लगाया तो पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. किसी राज्य की पुलिस को नाकाम मत समझिए, लेकिन पुलिस के पास ऐसी जानकारी किस काम की, जब आप हिम्मत ही नहीं दिखा पाएं.
अनुराग कश्यप के बारे में जानना है तो उनके भाई से पूछ लीजिए
सच क्या है, यह कोई नहीं जानता. यह पायल घोष और अनुराग कश्यप के बीच का मामला है, लेकिन जब पायल घोष के खिलाफ लोग उल्टा-सीधा बोलने लगे तब जाकर मैंने आवाज उठाई. मैंने आवाज इसलिए उठाई कि जब वह लड़की बोल रही है, तो आप गाली कैसे देने लग गए? कई लोग उसके खिलाफ आ गए. अनुराग कश्यप के बारे में जानना है तो उनके भाई से पूछ लीजिए. बहुत जानकारी मिल जाएगी. अनुराग कई मुद्दों को उठाते रहते हैं तो ये भी आकर बोलें कि कौन कौन सी वर्ड उस लड़की ने सही नहीं बोली.