
सनी देओल.
साल 1993 में आई फिल्म ‘डर (Darr)’ में सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला (Juhi Chawla) के साथ काम कर रहे थे. वैसे तो फिल्म में सनी देओल हीरो के रोल में थे. लेकिन, फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो सनी को समझ में आने लगा कि फिल्म के ‘हीरो’ वे नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 19, 2020, 10:03 AM IST
दरअसल, साल 1993 में आई फिल्म ‘डर (Darr)’ में सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला (Juhi Chawla) के साथ काम कर रहे थे. वैसे तो फिल्म में सनी देओल हीरो के रोल में थे. लेकिन, फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो सनी को समझ में आने लगा कि फिल्म के ‘हीरो’ वे नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. जबकि, फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol in Darr) को हीरो का रोल ऑफर हुआ था. इस पर सनी देओल को काफी गुस्सा आया.
ये भी पढ़ेंः बीच समुद्र एक-दूसरे के प्यार में डूबे थे विराट-अनुष्का, तभी एबी डिविलियर्स ने खींच ली फोटो और…
सनी ने फिल्म पोस्टर ब्वॉयज के दौरान इस घटना को याद करते हुए बताया, ‘यश चोपड़ा और शाहरुख को बखूबी जानते थे कि, फिल्म का ट्रैक किस तरफ जा रहा है, लेकिन सबने मुझे अंधेरे में रखा और मुझे कुछ नहीं बताया गया. एक दिन जब मुझे शाहरुख और मेरे किरदार के बीच का सीन समझाया जा रहा था तो मुझे काफी गुस्सा आ गया. इस दौरान मैं इतने गुस्से में था कि मैंने अपने हाथ अपनी जींस की जेब में डाल लिए और गुस्से में अपनी जींस की जेब फाड़ ली.’
सनी देओल के मुताबिक, उन्हें यह बात पहले ही बता दी जानी चाहिए थी कि शाहरुख का किरदार मेरे किरदार पर हावी रहने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. यहां तक की शाहरुख ने भी उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया. यही कारण था कि उन्होंने फैसला कर लिया कि अब वह यशराज और शाहरुख के साथ कभी काम नहीं करेंगे.