
सिनेमा हॉल (फोटो क्रेडिट-AFP)
अनलॉक 5 (Unlock 5) में केंद्र सरकार ने सभी सिनेमा हॉल को 15 अक्टूबर से खोलने की इजाजत दी है. इन सिनेमा हॉल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गई एसओपी (SOPs) के आधार पर खोला जाएगा.
केवल 50 फीसदी क्षमता का होगा इस्तेमाल
इस मौके पर जावड़ेकर ने कहा, ‘सिनेमा हॉल पिछले 7 महीने से बंद हैं. वे अब 15 अक्टूबर से खुलेंगे. लोगों की सुरक्षा के लिए हमने एसओपी तैयार की है. जिसे सभी सिनेमा हॉल और थिएटर मालिकों को मानना होगा. सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी.”
All #COVID19 guidelines & standard operating protocols (SOPs) issued by I&B Ministry must be followed at all cinema halls/theatres: Union Information and Broadcasting Minister, Prakash Javadekar. https://t.co/9BO1FAWFga
— ANI (@ANI) October 6, 2020
हाल ही में गृह मंत्रालय ने जारी की थी गाइडलाइंस
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 के लिए नई गाइडलाइंस जारी करते हुए 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को खोलने की मंजूरी दी थी. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी.
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की थी और इसे चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक बढ़ाया गया था. देश में अनलॉक प्रक्रिया की शुरूआत एक जून को हुई थी और चरणबद्ध तरीके से व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक और अन्य गतिविधियों को फिर से खोला गया.