
सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण
सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी (NCB) ने मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अन्य को समन भेजा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 24, 2020, 1:31 AM IST
जानिए कब किसकी पेशी
एक अधिकारी ने बताया कि दीपिका पादुकोण को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 25 सितंबर को बुलाया गया है, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर जबकि रकुल प्रीत सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को 24 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है.
Narcotics Control Bureau (NCB) team reaches Shraddha Kapoor’s residence to serve summon: NCB official #SushantSinghRajputDeathCase https://t.co/iZhggFgNRf
— ANI (@ANI) September 23, 2020
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी किया गया था तलब
इससे पहले एनसीबी ने मंगलवार को दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी तलब किया था, लेकिन प्रकाश खराब स्वास्थ्य के कारण एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाई थीं.
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के प्रोड्यूसर मधु मंटेना बयान दर्ज कराने NCB दफ्तर पहुंचे
इस बीच फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के एक प्रोड्यूसर मधु मांटेना इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंचे. एक अधिकारी ने बताया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ के दौरान मंटेना का नाम सामने आया था. साहा से एनसीबी दो दिन से पूछताछ कर रही है. उन्हें बुधवार को भी बुलाया गया है.
गौरतलब है कि एनसीबी कथित तौर पर ड्रग्स खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर चुकी है.
(‘भाषा’ इनपुट के साथ)