
एक्टर ताहिर राज भसीन. (Photo: Instagram)
ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) ने कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म ’83’ में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का रोल किया है. फिल्म के बारे में ताहिर ने बताया कि 83 को केवल थिएटर के बड़े पर्दे पर ही देखा जा सकता है.
एक्टर ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) लंबे समय बाद पूरे भारत में सिनेमा हॉल खुलने से बहुत उत्साहित हैं. ताहिर राज भसीन ने कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म ’83’ में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रोल किया है. फिल्म के बारे में ताहिर ने बताया कि 83 को केवल थिएटर के बड़े पर्दे पर ही देखा जा सकता है.
भसीन ने आगे कहा कि, ‘खुशी की बात है कि मल्टीप्लेक्सों और उससे जुड़े अन्य क्षेत्रों के हजारों कर्मचारियों को कुछ राहत मिलेगी, जो थिएटरों के खुले रहने पर किसी तरह से अपनी आजीविका चलाते थे. सिनेमाहाल और मल्टीप्लेक्स एकमात्र ऐसा सेक्टर है, जिस पर इतने लंबे लॉकडाउन की भयानक मार पड़ी है. सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिलने से मैं बहुत खुश हूं. मैं सिनेमाघरों में ‘83’ की रिलीज का वेट कर रहा हूं. ‘83’ एक ऐसी फिल्म है, जो थिएटरों को क्रिकेट स्टेडियम में बदल देगी.’
ताहिर राज भसीन ने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि थिएटर हर वो एहतियाती उपाय करेंगे जो कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी हो, जिससे फिल्म देखने का अनुभव सकारात्मक और सुरक्षित रहे. उन्होंने लोगों से इस वायरस का मुकाबला करने के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने का रिक्वेस्ट किया.
ताहिर ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, ‘थिएटरों में फिल्में देखने से अधिक लोग उन सिक्योरिट स्टैंडर्ड को प्राथमिकता दें, जिनका प्रयोग सिनेमा हॉल और उसमें बैठे दर्शकों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना बहुत आवश्यक है. कोविड-19 से बचने के लिए मास्क पहनना, एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखना और लक्षण दिखने पर घर से बाहर निकलने से बचना जरूरी है.’