
Saira Banu and Dilip Kumar. (फोटो क्रेडिट-Twitter/@nitzrulzx412)
पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा की सरकार ने बॉलीवुड एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के पुश्तैनी मकानों को खरीदने का निर्णय लिया है. वहीं, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने पाक सरकार के इस फैसले की सराहना की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 29, 2020, 12:56 AM IST
सायरा बानो बोलीं- लगता है अब सपना पूरा होगा
सायरा बानो ने कहा कि वो कुछ साल पहले ही पाकिस्तान में मौजूद इस पुश्तैनी हवेली पर पहुंची थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सायरा बानो ने बताया, ”जब भी पाकिस्तान सरकार दिलीप साहब की पैतृक हवेली को मॉन्यूमेंट में बदलने की सोचती है, तो मुझे बहुत खुशी होती है. मैंने हमेशा से सरकार के इस कदम की सराहना की है. आशा है इस बार यह सपना जरूर पूरा होगा.”
बानो ने बताया, “इस पुश्तैनी घर से उनके पति दिलीप कुमार की सुखद यादें जुड़ी है, जो बेशकीमती है. जब दिलीप साहब आखिरी बार वहां गए थे तब काफी इमोशनल हो गए थे.”