
नेहा का ये मचअवेटेड सॉन्ग आज रिलीज हो गया है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का मचअवेटेड सॉन्ग ‘नेहू दा ब्याह’ (Nehu Da Vaha) आज रिलीज हो गया है. इस गाने को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 21, 2020, 12:18 PM IST
इस गाने में नेहा की रोहनप्रीत संग शादी की जर्नी को दिखाया गया है. गाना रिलीज होते ही उसे लोगों का प्यार मिल रहा है. गाने का नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने जबरदस्त प्रमोशन किया है.
गाने में दोनों की लव लाइफ से लेकर शादी तक की जर्नी को दिखाया गया है. ‘नेहू दा व्याह’ के बोल भी कुछ इस तरह से लिखे गए हैं जिसमें नेहा, रोहन से अपने प्यार का इजहार कर रही हैं और उनसे शादी करने की बात कह रही हैं. गाने में दोनों काफी लविंग कपल लग रहे हैं, दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है. गाने को ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने खुद रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ हुई, रोका सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया था. रोके के रस्म के दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और मस्ती में झूमकर डांस कर रहे हैं. दोनों के चेहरे पर रोका होने की खुशी साफ देखी जा सकती हैं. हालांकि वीडियो में नेहा का कोई दोस्त या परिवार का सदस्य नहीं दिख रहा है.
सूत्रों के हवाले से सामने आ रही खबरों के अनुसार नेहा और रोहनप्रीत की ग्रैंड वेडिंग 24 तारीख को दिल्ली में होगी. अनंत कारज की रस्म से दो दिन पहले यानी 22 को ये जोड़ी रजिस्टर मैरिज भी करेगी.