
फिल्म निर्माता विजय वलवानी का कहना है कि इंडस्ट्री मे प्रतिभाशाली पुराने कलाकारों के साथ साथ नए कलाकारों को मौका देना ज्यादा जरूरी हो गया है.
फिल्म निर्माता विजय वलवानी का कहना है कि इंडस्ट्री मे प्रतिभाशाली पुराने कलाकारों के साथ साथ नए कलाकारों को मौका देना ज्यादा जरूरी हो गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 22, 2020, 3:15 PM IST
उन्होंने बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर गर्वनमेंट से अनुमति लेकर शूटिंग की थी. महिलाएं आज सभी क्षेत्र में काम कर रही हैं. परिवार को संभालते हुए आज महिलाये देश के हित में अपना योगदान दे रही है. वलभनी ने आगे बात करते हुए बताया की वह इंडस्ट्री में बीते छह-सात साल जुड़े हैं लेकिन अब उनके प्रोजेक्ट्स फ्लोर पर आने लगे हैं. द हिडेन स्ट्राइक के बाद दो प्रोजेक्ट लाइनअप हैं वह अभी अनटाइटल्ड हैं.
उनका कहना है कि फिल्म सिनेमाघर के लिए बनाई गई थी लेकिन डिजिटल प्लेफॉर्म पर कंटेंट की मांग बढ़ने पर हमने इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने का फैसला किया. दीपराज राना समेत बड़े एक्टर के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने जब दीपराज को यह स्क्रिप्ट सुनाई तोह उनको बहुत पसंद आयी और उन्होंने तोह फ़ौरन हां कर दिए.
विजय ने ये भी कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर वो चाहते हैं सभी बहुत संवदेनशील हों. ऐसा ना हो कि पड़ोसी देश हमारे देश को नुकसान पहुंचाकर चले जाएं और हम हाथ-पर हाथ रखे बैठे रहें. यह समय आगे बढ़कर कुछ करने का है. ऐसे में क्रिएटिव फील्ड में वो आगे भी समाज और देश से जुड़े ऐसे पहलुओं को सिनेमा के जरिए उठाते रहेंगे जिनसे देश हित और सामाजिक उत्थान में सहयोग किया जा सके.