
फोटो साभार- @adityanarayanofficial/Instagram
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के मुताबिक, वह साल के अंत तक यानी 2020 के आखिरी महीने तक श्वेता से शादी करने वाले हैं. आदित्य 2010 में ‘शापित (Shaapit)’ के दौरान श्वेता से मिले थे और तभी से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 12, 2020, 12:34 PM IST
दस साल के अपने रिश्ते के बारे में ETimes से बात करते हुए आदित्य नारायण ने कहा- ‘मैंने अपने रिश्ते को कभी सीक्रेट नहीं रखा. लेकिन एक समय पर इसके बारे में बहुत ज्यादा बातें की जाने लगी थीं. बहुत कुछ लिखा जा रहा था. इसीलिए मैंने चुप रहने का फैसला लिया और लोगों ने मुझे अकेला छोड़ दिया.’
ये भी पढ़ेंः Anushka Sharma ने शेयर की स्कूल के दिनों की फोटो, ‘गर्ल गैंग’ के बीच एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किलउन्होंने कहा- ‘मैं श्वेता से ‘शापित’ के सेट पर मिला था और पहली ही मुलाकात के बाद से हमारी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं सिर से लेकर पैर तक उसके प्यार में डूब चुका हूं. मुझे उससे प्यार हो गया है. लेकिन, वह सिर्फ मेरी दोस्त बनकर रहना चाहती थी, क्योंकि उन दिनों हम काफी यंग थे. वह और मैं दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे. हर रिलेशनशिप की तरह हम दोनों के रिश्ते में भी कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन, मुश्किलों के बीच भी हम डटे रहे.’

श्वेता और आदित्य नारायण शापित में साथ नजर आए थे.
‘हालांकि, शादी अब हमारे बीच सिर्फ एक औपचारिकता है, जो उम्मीद है कि नवंबर या दिसंबर तक हो जाएगी. मेरे माता-पिता श्वेता को जानते हैं और उसे बहुत पसंद करते हैं.’ वहीं नेहा कक्कड़ की शादी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह उनकी शादी अटेंड नहीं कर सकेंगे, क्योंकि उनके कंधे में चोट लग गई है.