
नेहा कक्कड़ (Photo Credit-
nehakakkar/Instagram)
बॉलीवुड की टॉप सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के बारे में ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही शादी करने वाली हैं. जानिए उसको जिससे नेहा रचा सकती हैं ब्याह.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 5, 2020, 11:59 AM IST
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि पिछले साल बिग बॉस के ग्रांड प्रीमियर में जिस शो की भरसक हो सकने वाली सर्वोच्च प्रचार-प्रसार किया गया. सबको बताया गया कि पारस छाबड़ा और शहनाज गिल स्वयंवर करने जा रहे हैं और इनके लिए कुछ लड़के और कुछ लड़कियां चुन कर लाई गईं. उन्हीं कुछ लड़कों में एक बेहद मासूम सा दिखने वाला और कमाल की सिंगिंग करने वाला पंजाबी लड़का भी था.
लड़का ऐसा कि शहनाज गिल का दिल कई बार उस पर आते-आते रह गया. कहा जाता है कि इसकी वजह शहनाज गिल के दिल पर सिद्धार्थ शुक्ला का राज करना भी हो सकता था. वरना जिस मासूमियत से यह पंजाबी सिंगर शहनाज गिल के सामने आता था, खुद शहनाज ने कहा कि उन्हें कभी कभी इस लड़के पर प्यार आ जाता है.
दूसरी ओर ये लड़का शहनाज को इंप्रेस करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहा था. ये लड़का कोई और नहीं बल्कि वही जिससे अब नेहा कक्कड़ की शादी की बात चल रही है. इनका नाम है रोहनप्रीत सिंह. ये पहले सिंगिंग रियॉलिटी टीवी शो राइजिंग स्टार में फर्स्ट रनर अप भी रह चुके हैं. अब नेहा कक्कड़ के साथ इनके वीडियो इंस्टाग्राम पर आने लगे हैं.