
नेहा और रोहनप्रीत की शादी दिल्ली में होने वाली है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह(Rohanpreet Singh) के साथ शादी करने जा रही हैं. नेहा और रोहनप्रीत की शादी दिल्ली में 24 अक्टूबर को पूरे रीति-रिवाज के साथ होने जा रही है. लेकिन ये जोड़ी रजिस्टर मैरेज भी करेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 19, 2020, 4:46 PM IST
नेहा और रोहनप्रीत की एक फोटो सामने आई थी, जिसे उनके रोके की फोटो बताया गया. तभी से नेहा की शादी की डेट पर बातें हो रही थीं. स्पॉटबॉयई ने सूत्र के हवाले से खबर दी है कि नेहा की शादी पूरे रीति-रिवाजसे 24 अक्टूबर को होने जा रही है. लेकिन इससे पहले 22 अक्टूबर को ये जोड़ी रजिस्टर मैरेज करेगा. नेहा की शादी के कार्ड बंट चुके हैं. जानकारी के अनुसार नेहा और रोहनप्रीत परिवार की मौजूदगी में ये रजिस्टर मैरेज करेंगे.
जब से नेहा की शादी की बातें सामने आई हैं, तभी से ये जोड़ी एक-दूसरे के पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट करती और साथ में तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आ रही है. इतना ही नहीं, नेहा और रोहनप्रीत का पहला साथ का प्रोजेक्ट ‘नेहू दा व्याह’ भी 21 अक्टूबर को ही रिलीज होने जा रहा है. हालांकि इस गाने का पोस्टर सामने आने के बाद ये खबरें भी आने लगी थीं कि नेहा की शादी की खबरें सिर्फ इस गाने के प्रमोशन का एक तरीका है.
हालांकि इस रिपोर्ट में नजदीकी सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि इन दोनों की सच में शादी होने जा रही है. आपको बता दें कि नेहा से शादी करने से पहले रोहनप्रीत शहनाज गिल से शादी करने कलर्स टीवी के रिएलिटी शो में भी पहुंचे थे. हालांकि कोरोना के चलते इस शो को बीच में ही बंद करना पड़ा था.