
एक्ट्रेस पायल घोष ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. (photo credit: instagram/@iampayalghosh)
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की एक्स वाइफ ने भी पायल घोष (Payal Ghosh) के आरोपों पर आपत्ति जाहिर की है और एक्ट्रेस के आरोपों को ‘घटिया हथकंडा’ बताया है. वहीं तापसी पन्नू ने भी अनुराग कश्यप का समर्थन किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 21, 2020, 7:45 PM IST
इस बीच एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोपों की बरसात कर दी है. एक्ट्रेस के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने उन्हें लाइब्रेरी में ले जाकर आपत्तिजनक वीडियो दिखाए. पायल घोष का कहना है कि मीटू मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण की कहानी सुनाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद वे ट्वीट डिलीट कर दिए.
@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help! https://t.co/1q6BYsZpyx
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 19, 2020
पायल घोष का कहना है कि उन्हें उनके परिवार के सपोर्ट की जरूरत है. इसके बाद ही वह एजेंसी से संपर्क करेंगी. लेकिन, अगर अनुराग कश्यप इस बीच उनसे माफी मांगते हैं तो वह उन्हें माफ करने के लिए भी तैयार हैं. इसके साथ ही पायल ने बॉलीवुड से भी सपोर्ट की उम्मीद जताई है. बता दें कि पायल घोष ने सोशल मीडिया के जरिए अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ेंः Entertainment News Live Update: पायल घोष आज अनुराग कश्यप पर दर्ज कराएंगी FIR
पायल घोष के आरोपों के बाद अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक क्रमवार कई ट्वीट किए और एक्ट्रेस के आरोपों पर तंज कसा था. अनुराग कश्यप के मुताबिक, यह उनके खिलाफ साजिश के तहत किया जा रहा है. अनुराग पर पायल घोष ने ये आरोप तब लगाए हैं, जब वह कंगना रनौत और रवि किशन सहित अन्य के साथ जुबानी जंग में भिड़े हुए हैं.