
पायल घोष (photo credit: instagram/@iampayalghosh)
एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), पीएमओ और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करके माफिया गैंग से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘ये माफिया गिरोह मुझे मार देंगे सर और मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और साबित कर देंगे.’
- News18Hindi
- Last Updated:
October 10, 2020, 11:01 PM IST
इसके बाद पीड़िता पायल घोष ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएमओ और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करके ट्वीट किया है. पायल घोष ने ट्वीट कर माफिया गैंग से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘ये माफिया गिरोह मुझे मार देंगे सर और मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और साबित कर देंगे.’
These mafia gang will kill me sir @PMOIndia @narendramodi sir @sharmarekha ma’am and will prove my death as suicide or something else 🙏🏼
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 10, 2020
इससे पहले 7 अक्टूबर को एक्ट्रेस पायल घोष ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के दिल्ली ऑफिस में रेखा शर्मा से मुलाकात की थी. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात के बाद घोष ने कहा था, ‘जांच को कैसे आगे बढ़ाया जाए, हमने उस पर चर्चा की. वे हमेशा मेरे साथ हैं और उन्होंने कहा कि हमारे तरफ से जो भी करने की जरूरत होगी वो हम करेंगे. मैंने वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा की भी मांग की है.’ पूछताछ के बाद अनुराग कश्यप ने अपनी वकील प्रियंका खिमानी (Priyanka Khimani) के माध्यम से इस केस को लेकर सफाई दी थी और पायल के आरोपों के गलत बताते हुए यह कहा था कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
अनुराग की तरफ दी गई सफाई में वकील प्रियंका खिमानी ने कहा था कि वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में पायल घोष ने आरोप लगाया है कि अगस्त 2013 में अनुराग कश्यप ने उसे अपने घर बुलाया और उसका यौन शोषण किया. उन्होंने पायल द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह अगस्त 2013 में एक फिल्म के संदर्भ में श्रीलंका में थे. उन्होंने पुलिस को वे दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं. जिस जगह पर घटना होने का जिक्र किया गया है, अनुराग कश्यप ने उसे पूरी तरह ने झूठा बताया है.