
पायल घोष, ऋचा चड्ढा (Photo Credit- @iampayalghosh/@richachadha/Instagram)
एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने किसी से भी माफी मांगने के लिए इनकार कर दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 8, 2020, 10:58 AM IST
एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘मैं किसी से माफी नहीं मांग रही. मैंने ना तो कुछ गलत किया है और न ही किसी के खिलाफ कोई गलतबयानी की है. मैंने वही कहा, जो अनुराग कश्यप ने मुझसे कहा था’.
I am not apologizing to anyone. I have not wronged nor have I given a wrong statement about anyone. I just said what @anuragkashyap72 told me. #SorryNotSorry https://t.co/xtAJ31RnpT
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 7, 2020
दरअसल, पायल घोष ने अपने जिस वीडियो में अनुराग पर आरोप लगाया था, उसमें हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा का भी नाम लिया था. ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने अभिनेत्री पायल घोष को गलत तरीके से उनका (ऋचा चड्ढा का) नाम घसीटने के आरोप में कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया था.
इससे पहले पायल घोष ने कहा कि था, ‘मैं ऋचा चड्ढा के खिलाफ नहीं हूं. हमें महिला के तौर पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए, कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए. मैं नहीं चाहती की अनजाने में उन्हें या मुझे हैरासमेंट झेलना पड़े. मेरी लड़ाई न्याय के लिए, मिस्टर कश्यप के खिलाफ है और मैं इस वक्स उसी पर फोकस करना चाहती हूं. चलो दुनिया को दिखाएं उसका असली चेहरा.’
केस की बात करें तो अभी तक कोई बड़ी डेवलपमेंट देखने को नहीं मिली है. पायल के वकील की तरफ से अनुराग का नार्को टेस्ट करवाने की मांग हो रही है. वहीं खुद पायल अपने लिए Y सुरक्षा चाहती हैं. उनके मुताबिक इस केस के बाद से उनकी जान को खतरा है.