
(photo credit: instagram/@parasvchhabrra)
अपने इस लुक को लेकर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. इस अतरंगी लुक के चलते लोगों ने पारस छाबड़ा की तुलना रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से करना शुरू कर दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 28, 2020, 10:11 AM IST
लेकिन, अपने इस लुक को लेकर पारस छाबड़ा ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. इस अतरंगी लुक के चलते लोगों ने पारस छाबड़ा की तुलना रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से करना शुरू कर दिया है. फोटो का कमेंट सेक्शन ऐसे कई कमेंट्स से भरा हुआ है, जहां लोग उन्हें ‘सस्ता रणवीर सिंह’ कहकर बुला रहे हैं. हालांकि, कई लोगों ने उनके इस लुक की तारीफ भी की है, लेकिन ज्यादातर लोगों को उनका ये अतरंगी लुक कुछ जमा नहीं.
पारस की इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘हमारा सस्ता रणवीर सिंह.’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘पारस छाबड़ा द ग्रेट रणवीर सिंह बनने की कोशिशकर रहे हैं, लेकिन वह ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे.’ फोटो शेयर करते हुए पारस ने बताया है कि उनका ये लुक उनके आगामी प्रोजेक्ट के लिए है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि फैंस को ये लुक पसंद आएगा. ये भी पढ़ेंः Happu Ki Ultan Paltan के एक्टर संजय चौधरी पर दिनदहाड़े हमला, सुनसान सड़क पर बदमाशों ने रोकी गाड़ी और…
फोटो में रेट्रो लुक में नजर आ रहे पारस छाबड़ा को गले में कई चेन और व्हाइट चश्मे में देखा जा सकता है. लेकिन, अब कमेंट्स देखकर जाहिर होता है कि पारस छाबड़ा के फैंस को उनका ये लुक कुछ खास नहीं लगा. गौरतलब है कि रणवीर सिंह अक्सर ही अपने अतरंगी ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कई बार अपने लुक को लेकर रणवीर सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हैं.