
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा. फोटो साभार- @meerachopra/Instagram
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने सवाल उठाया है कि भारत में अवैध होने पर सीबीडी तेल गैरकानूनी है तो ऑनलाइन ये खुलआम कैसे मिल रहा है?
- News18Hindi
- Last Updated:
September 24, 2020, 9:16 PM IST
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने सवाल उठाया है कि भारत में अवैध होने पर सीबीडी तेल गैरकानूनी है तो ऑनलाइन ये खुलआम कैसे मिल रहा है? उन्होंने ट्वीट कर कहा- अगर ये गैरकानूनी है तो सीबीडी ऑयल ऑनलाइन कैसे मिल रहा है? मैंने चेक किया, यह अमेजन पर भी उपलब्ध है. अगर ये गैरकानूनी है तो इसको लेकर कोई नियम क्यों नहीं?
Just asking, how is cbd oil freely available online if its illegal. I checked its avaialble on amazon too. Why no regulation if its illegal? #cbdoil https://t.co/F924FhNZSW
— meera chopra (@MeerraChopra) September 23, 2020
मीरा का सवाल ऐसे समय में आया है जब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही है और बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस को पूछताछ के लिए बुलाया है.
मीरा चोपड़ा ने सीबीडी ऑयल को लेकर ये मुद्दा इसलिए उठाया, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं जया साहा ने एनसीबी की पूछताछ में यह माना कि उन्होंने श्रद्धा कपूर के लिए कैनेबिस ऑयलका इंतजाम किया था और इसे ऑनलाइन मंगाया था. रिया और सुशांत के लिए भी उन्होंने यह बात स्वीकार की है.
आपको बता दें कि एनसीबी आज एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ करने वाली थी. लेकिन रकुल प्रीत की तरफ से कहा गया कि उन्हें समन नहीं मिला है. इसके बाद एनसीबी ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी. बाद में जानकारी मिली कि रकुल प्रीत को समन मिल गया है. अब एनसीबी उनसे शुक्रवार को दीपिका पादुकोण के साथ उनसे भी पूछताछ करेगी.