
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रेप की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाज में बेटे-बेटियों के बीच अंतर और लोगों की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने खुलेआम लिखा- क्या बेटा होना ही विशेषाधिकार है?
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रेप की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाज में बेटे-बेटियों के बीच अंतर और लोगों की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने खुलेआम लिखा- क्या बेटा होना ही ‘विशेषाधिकार’ है?
- News18Hindi
- Last Updated:
October 3, 2020, 11:59 AM IST
अनुष्का शर्मा अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- हमारे समाज में एक पुरुष बच्चे को ‘विशेषाधिकार’ के रूप में देखा जाता है. बेशक, लड़की होने से ज्यादा मान और किसी में नहीं है, लेकिन तथ्य यह है कि इस तथाकथित विशेषाधिकार को गलत तरीके से और बहुत ही पुरानी नजरिए के साथ देखा गया है. जिस चीज में विशेषाधिकार है वह इसमें कि आप अपने लड़के को सही परवरिश दें ताकि वह लड़कियों की इज्जत करे. समाज के प्रति पैरेंट होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है. इसलिए इसे विशेषाधिकार न समझें.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘बच्चे का जेंडर आपको विशेषाधिकार या प्रतिष्ठित नहीं बनाता पर यह असल में समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बेटे को ऐसी परवरिश दें कि एक महिला यहां सुरक्षित महसूस करे.’
इससे पहले अनुष्का ने उत्तर प्रदेश में हुए रेप केस पर गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- ‘अभी कुछ ही समय गुजरा था और हम एक और दिल दहला देने वाली क्रूर रेप के बारे में सुन रहे हैं. कौन हैं वे राक्षस जो एक मासूम की जिंदगी तबाह करने के बारे में सोचते हैं’.
अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में आईपीएल में आरसीबी बनाम किंग्स XI पंजाब मैच के दौरान सुनील गावस्कर की टिप्पणी के कारण विवाद खड़ा हो गया था. गावस्कर की टिप्पणी के बाद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा सुनील गावस्कर को करारा जवाब दिया था. आपको बता दें कि अनुष्का जल्द मां बनने वाली हैं.