
मानव कौल, अर्जुन रामपाल, आनंद तिवारी (Photo Credit- @manav_kaul_fans/@/@anandntiwari)
अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने मानव कौल (Manav Kaul) और आनंद तिवारी (Anand Tewari) के कोरोना पॉजिटिव पाए (Corona Positive) जाने की खबर दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी हालत के बारे में भी जानकारी साझा की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 24, 2020, 5:52 PM IST
अर्जुन रामपाल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी सेल्फी शेयर की है. इस फोटो में अर्जुन रामपाल अपने घर में बैठे नजर आ रहे हैं. इसी पोस्ट में उन्होंने मानव कौल और आनंद तिवारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘नेल पॉलिश’ की शूटिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है. यहां देखें अर्जुन रामपाल द्वारा किया गया ट्वीट.
Bummer quarantined at home. As #ManavKaul and #AnandTewari tested positive for Covid on sets of #Nailpolish yesterday. Production has stopped shoot immediately and everyone’s been retested.I am quarantined at home awaiting my results.Staying away from everyone.Get well soon boys pic.twitter.com/RWguZM66d4
— arjun rampal (@rampalarjun) September 24, 2020
अर्जुन रामपाल ने लिखा- ‘मैं घर पर क्वारंटाइन हूं. बीते दिन नेल पॉलिश के सेट पर मानव कौल और आनंद तिवार कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रोडक्शन ने तुरंत ही शूट रोक दी है और सभी आराम कर रहे हैं. मैं अपने घर पर ही क्वारंटाइन हूं और रिजल्ट आने का इंतजार कर रहा हूं. सभी से दूर रह रहा हूं. जल्दी ठीक हो जाओ लड़कों.’ बता दें कि मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 1,90,138 हो गई. शहर में 52 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,601 हो गई. बात करें उनकी आने वाली फिल्म ‘नेल पॉलिश’ की तो ये फिल्म जी5 पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है.