
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) ने हाथरस गैंगरेप के बाद बलरामपुर गैंगरेप केस (Balrampur gang rape Case) पर खासा नाराजगी जाहिर की है.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बलरामपुर में गैंगरेप केस (Balrampur gang rape Case) का जिक्र किया. उन्होंने लिखा- बलरामपुर से और भी भयानक खबर… प्रत्येक बलात्कार सिर्फ एक और संख्या नहीं है. इसके पीछे एक परिवार है, जिसे हमेशा के लिए आतंक के साथ रहना पड़ता है. हममें से प्रत्येक को क्रूरता के इन नायाब कृत्यों के साथ रहना पड़ता है. हमें अपने सिरों को शर्म से लटका देना चाहिए, क्योंकि हम अपनी महिलाओं को सामूहिक रूप से विफल कर चुके हैं.
दरअसल, हाथरस से करीब 500 किमी की दूरी पर 22 वर्षीय दलित युवती के साथ भी दरिंदों ने गैगरेप किया फिर उसकी बुरी तरह से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. यह वाकया मंगलवार (29 सितंबर) की शाम का है, जब देश का ध्यान दिल्ली के सफदरजंग में हाथरस की युवती की मौत पर केंद्रित था और पुलिस उसकी लाश उसके गांव ले जाने में लगी थी. बलरामपुर की युवती की मौत उस वक्त हो गई, जब उसे इलाज के लिए लखनऊ अस्पताल लाया जा रहा था.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने हाथरस केस पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था ‘अपमान और दुर्व्यवहार, निराशा और क्रोध, उदासी और लाचारी जैसी भावनाएं भीतर ही भीतर चल रही हैं. नफरत क्यों? क्या लड़कों को पाल-पोसकर बड़ा कर रहे माता-पिता सुन रहे हैं? क्या कानून इस चिल्लाहट में बहरा हो गया है? और कितनी निर्भया होंगी? ऐसा कितने साल तक चलता रहेगा?’
आपको बता दें कि इन दोनों मामलों पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने किशोरियों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है.