वरुण धवन अपने फैंस को थैंक्यू कहने के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है. वरुण धवन ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन की फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे अपने फैंस से घिरे हुए हैं.
It’s been 8 years since this journey began between me and u. Thank u for believing in me when no one did. I remember every city I toured. The signs, letters, gifts, tattoos and most Importantly the love. pic.twitter.com/RCHfnFdGzX
— VarunDhawan (@Varun_dvn) October 19, 2020
इन फोटो के साथ वरुण धवन ने लिखा है कि, ‘आपके और मेरे बीच शुरू हुए सफर को 8 साल हो चुके हैं. जब किसी ने मुझ पर ट्रस्ट नहीं किया तब भरोसा करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मुझे हर उस शहर का टूर याद है, जहां मैं गया हूं. इस यात्रा में आपके लेटर, गिफ्ट, टैटू और सबसे अहम प्यार. मैं जब भी रोया आप भी रो दिए, मैं हंसा तो आप भी हंसे, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि मैं जानता हूं कि मैंने जो कुछ भी किया है, आपने उसकी केयर की है. सेफ रहें, सभी को प्यार, वरुण.’
When I cried u cried when I laughed u laughed but most importantly I know u cared for everything I did and that’s the most important thing. Be safe love Varun. pic.twitter.com/PyIcgGiQsq
— VarunDhawan (@Varun_dvn) October 19, 2020
वरुण धवन की हिट फिल्में
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद वरुण धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उन्होंने दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी खास जगह बनाई है. वरुण 8 साल के करियर में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘दिलवाले’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘बदलापुर’, ‘कलंक’ और ‘अक्टूबर’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन आखिरी बार फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे. इसके अलावा वे गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर वन (Coolie No. 1)’ की रीमेक में नजर आएंगे, जिसे उनके पिता डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी नजर आएंगी. इसके अलावा वह शशांक खेतान की ‘रणभूमि (Ranbhoomi)’ में भी बतौर लीड एक्टर दिखाई देंगे. फिल्म ‘कुली नंबर वन’ 1 मई को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना संकट की वजह से रद्द कर दिया गया.