
कंगना रनौत (साभार-instagram.com/kanganaranaut)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोमवार को शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) को उनकी 113वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 28, 2020, 4:55 PM IST
कंगना ने सोशल मीडिया पर भगत सिंह की एक फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”मेरा रंग दे बसंती चोला ओ मेरा रंग दे बसंती चोला, हैशटैग भगतसिंह.”
Mera Rang de Basanti Chola O mera Rang De Basanti Chola… #BhagatSingh pic.twitter.com/WY4sM17UKN
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 28, 2020
लता मंगेशकर को भी दी जन्मदिन की बधाई
कंगना ने लता मंगेशकर की पुरानी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ”लेजेंडरी लता मंगेशकर को जन्मदिन मुबारक हो. कुछ लोग जो भी करते हैं वे एक ही दिमाग और पूर्ण ध्यान के साथ करते हैं. इससे वे अपने काम में न केवल सर्वोत्तम होते हैं बल्कि वे जो करते हैं उसका पर्याय बन जाते हैं. ऐसे ही एक शानदार कर्मयोगी को मेरा नमन.”
PM मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन पर किया फोन, बोले- हमेशा ही उनका दुलार मिला
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लता मंगेशकर से फोन पर बात कर उन्हें 91वें बर्थडे की शुभकामनाएं दी. मोदी ने ट्वीट किया, ”आदरणीय लता दीदी से बात की और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लता दीदी पूरे देश में घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम है. हमेशा ही उनका दुलार और आशीर्वाद मिला जिससे मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं.”