
अर्जुन रामपाल और बेटे एरिक के साथ गैब्रिएला.
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने अगिसिलाओस के पास से हशीश और एल्प्राजोलम जैसे खतरनाक ड्रग्स की टेबलेट्स बरामद की थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 20, 2020, 6:55 AM IST
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने अगिसिलाओस के पास से हशीश और एल्प्राजोलम जैसे खतरनाक ड्रग्स की टेबलेट्स बरामद की थी जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. भाई के गिरफ्तार होने के बाद अब अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने एक बड़ा कदम उठाया है.

(photo credit: screen grab from instagram)
जैसे ही एनसीबी द्वारा भाई की गिरफ्तारी का मामला सामने आया, एक्ट्रेस ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 422 हजार लोग फॉलो करते हैं. लेकिन, अब उनहोंने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है. बता दें, गैब्रिएला अफ्रीकन मूल की मॉडल हैं और काफी दिनों से अर्जुन रामपाल को डेट कर रही हैं. अर्जुन रामपाल के साथ लिव इन में रह रहीं गैब्रिएला का अर्जुन रामपाल के साथ एक बेटा एरिक भी है.