
कंगना रनौत
हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह गार्डन में फूलों के बीच नजर आई थीं. अब उन्होंने एक और फोटो ट्विटर पर शेयर की है. जिसमें वह भक्ति मुद्रा में नजर आ रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 26, 2020, 2:06 PM IST
कंगना की ये तस्वीर कुछ पुरानी है. फोटो में एक्ट्रेस काशी विश्वनाथ मंदिर में दिखाई दे रही हैं. खास बात ये है कि इस फोटो में कंगना के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी नजर आ रही हैं और दोनों ही भगवान की भक्ती में लीन आंखे बंद करके भगवान शिव की आराधना कर रही हैं. फोटो शेयर करते हुए कंगना ने बताया है कि ये फोटो उनकी कुछ समय पहले ही की, जब वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थीं.
This picture is from my recent visit to Kashi Vishvanath. Har Har Mahadev 🙏 pic.twitter.com/7L8ul8Dsic
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 26, 2020
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘ये तस्वीर मेरे हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर विजिट की है. हर हर महादेव.’ फोटो में कंगना और जूही चावला के साथ सद्गुरू महाराज भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस के फैन उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इन तस्वीरों के जरिए एक्ट्रेस अपने फैंस को ये भी संदेश दे रही हैं कि कैसे इतने मुश्किल समय में भी वह कैसे खुद को शांत रखती हैं.