
साक्षी धोनी ने फैंस से प्यार और दुआएं मांगी है. फोटो साभार-
@sakshisingh_r/Instagram
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर निर्माता फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. क्रिकेटर की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)अब पौराणिक विज्ञान (mythological sci-fi web-series) वेब सीरीज पर काम करने जा रहे हैं. इस सीरीज के वह निर्माता होंगे. साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को जानकारी दी है. साक्षी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘हमें आपका प्यार और दुआएं चाहिए.’
We ll need all your love and blessings ! 🙏🏻. @DhoniLtd pic.twitter.com/ElDH3dq8ch
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) September 30, 2020
साक्षी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ये सीरीज पौराणिक विज्ञान-फाई है. ये एक अघोरी की कहानी होगी जो एक द्वीप पर हाई-टेक सुविधाओं के बीच फंस गया है. साक्षी मानती हैं कि इस सीरीज में अघोरी जिन राज से पर्दा उठाएगा उसके बाद कई मौजूदा विश्वास हमेशा के लिए बदल सकते हैं. बताया जा रहा है इस सीरीज के लिए स्टारकास्ट की तलाश जारी है. वहीं अभी इस पर भी विचार होना है कि इस सीरीज को शूट कहा किया जाएगा. लेकिन एक चीज साफ कर दी गई है- इस सीरीज में बारीकियों पर ध्यान दिया जाएगा और हर किरदार को सटीक अंदाज में दिखाने की कोशिश रहेगी.
धोनी से पहले भी कई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, जिनमें विनोद कांबली, अजय जडेजा जैसे कई नाम शामिल हैं. हालांकि उनमें से किसी को भी सफलता हासिल नहीं हो सकी. हालांकि इससे पहले धोनी की ही कंपनी ने डाक्यूमेंट्री ‘रोर ऑफ द लायन’ को प्रोड्यूस किया था. उसमें चेन्नई सुपर किग्ंस के संघर्ष को दिखाया गया था.