
एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी (फोटो क्रेडिट-instagram.com/mishtichakravarty)
बहुत से लोगों ने मिष्टी मुखर्जी (Mishti Mukherjee) को श्रद्धांजलि देने के बजाय मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल मिष्टी चक्रवर्ती (Mishti Chakravarty) को श्रद्धांजलि देने लगे.
गलत खबर वायरल होने पर विको टरमरिक के ऐड में नजर आने वाली मिष्टी चक्रवर्ती ने खुद सामने आकर ऐसी खबरों को फर्जी बताया.चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक गलत रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ”कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैं आज मर गई. भगवान की दया से मैं जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं और एक मुझे बहुत आगे तक जाना है साथियों.”
किडनी की समस्या से जूझ रही थी मिष्टी मुखर्जी
खबर के मुताबिक मिष्टी 7 लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थी. इलाज भी चल रहा था हालांकि, सभी प्रयास विफल रहे. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कीटो डाइट लेती थीं. इससे लीवर और किडनी पर असर पड़ता है. बताया जा रहा है कि उनकी पहले से ही तबीयत खराब रहती थी. जबसे उन्होंने कीटो डायट लेना शुरू किया था उनकी हालत और ज्यादा खराब होने लगी थी. ‘मैं कृष्णा हूं’, ‘लाइफ की तो लग गई’ जैसी फिल्मों में उनके एक्टिंग को सराहा गया. उन्हें कई फिल्मों में आइटम डांस में भी देखा गया था. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग किया है.