
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है (फोटो साभारः ट्विटर)
लोगों के ट्वीट देखें, तो ऐसा पता चलता है कि मुंबई (Mumbai) में इस पावर कट से मोबाइल यूजर्स के साथ-साथ घर से काम (Work From Home) करने वालों को भी ज्यादा समस्या हो रही है, क्योंकि उनके मोबाइल और लैपटॉप दोनों की ही बैटरी अब डिस्चार्ज होने के कगार पर है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 12, 2020, 6:16 PM IST
अमिताभ ने की शांति बनाए रखने की अपील
वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पूरी मुंबई में पावर नहीं है, किसी भी तरह इस मैसेज को कर पाया हूं. शांति बनाए रखें और सब कुछ ठीक होगा.’
T 3688 – Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
बता दें, फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुंबई के इतिहास में, शहर ने ऐसी बिजली की विफलता कभी नहीं देखी है और यह ग्रिड विफलता एक असफल प्रशासन का बड़ा लक्षण है, जो शासन को चलाने के लिए पीआर ड्राइव का प्रबंधन करता है.’
In the history of #Mumbai, the city has never seen such a power failure and this grid failure is a massive symptom of a failing administration who manages governance thru PR drives. #poweroutage #powercut
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 12, 2020
यहां देखिए ट्विटर पर अब तक कैसे-कैसे मीम्स शेयर किए गए-
Mumbaikars after experiencing #powercut : pic.twitter.com/EYSBg34Jbt
— Dev Kumar (@DeeKay2310) October 12, 2020
Meanwhile in Mumbai #powercutpic.twitter.com/p8i3WtOqgQ
— Rahul Prajapati (@RahulReply) October 12, 2020
mumbaikars today #powercut pic.twitter.com/x8tShlT9sf
— The Daily Hera Pheri Meme Project (@dailyherapheri) October 12, 2020
When your mobile has 4% battery and there is a #powercut in your city. pic.twitter.com/OI9yo3PQbZ
— Abhigna Maisuria (@AbhignaMaisuria) October 12, 2020
लोगों के ट्वीट देखें, तो ऐसा पता चलता है कि मुंबई में इस पावर कट से मोबाइल यूजर्स के साथ-साथ घर से काम (Work From Home) करने वालों को भी ज्यादा समस्या हो रही है, क्योंकि उनके मोबाइल और लैपटॉप दोनों की ही बैटरी अब डिस्चार्ज होने के कगार पर है. इस तरह अचानक से पावर कट हो जाने से मुंबई के लोग बेहद परेशानियों का सामना कर रहे हैं.