
मोनाली ठाकुर अपने पिता के साथ.
मोनाली ठाकुर की बहन मेहुली ठाकुर ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘मेरे पिता नहीं रहे… वह दिल का दौरा पड़ने से चल बसे. (मैं) कुछ नहीं कर पायी.’’
- News18Hindi
- Last Updated:
October 6, 2020, 11:40 AM IST
स्विटरजरलैंड में रह रहीं मोनाली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘श्री शक्ति ठाकुर …मेरे पिता, मेरे सबकुछ… मेरे अस्तिव का मूलाधार, मेरे बहुत बड़े आलोचक और मेरे गुरू… मेरे सिर पर दिव्य हाथ रखने वाले… अमर बाबा… हम सभी से विदा हो गये.’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अपने जीवन में इतना सहृदय और नम्र व्यक्ति नहीं देखा… वह हरफनमौला तो नहीं लेकिन कई विधाओं के विशेषज्ञ थे… उनकी नम्रता मुझे पूरे जीवन चकित करती थी… एक ऐसा तेज दिमाग जिसे पकड़ पाना दूसरों के लिए मुश्किल था.’’
दूसरी बेटी मेहुली ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘मेरे पिता नहीं रहे… वह दिल का दौरा पड़ने से चल बसे. (मैं) कुछ नहीं कर पायी.’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ शक्ति ठाकुर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. बांग्ला और हिंदी फिल्मों के जाने माने पार्श्वगायक और अभिनेता ठाकुर ने 80 के दशक में एक आधुनिक संगीत कलाकार के रूप लोकप्रियता हासिल की. उनका देहांत संगीत की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है.’’
ठाकुर ने 1976 में तपन सिन्हा की फिल्म ‘हार्मोनियम’ से पार्श्वगायन में कदम रखा था. उन्होंने 1980 के दशक में अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. उन्होंने ‘दादर कीर्ति’ और ‘भालोबासा भालोबासा’ सहित कई फिल्मों में अभिनय भी भी किया.